सांझा पंजाब टीवी: पंजाब में अगले 5 दिनों तक मौसम सामान्य रहेगा और बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। हालांकि, 12 अगस्त से भारी बारिश का अलर्ट है। इस बीच, जल संसाधन विभाग ने बुधवार शाम पौंग डैम से 23,300 क्यूसेक पानी छोड़ा है।
डैम का जलस्तर 1,373 फीट है, जो खतरे के निशान से 17 फीट नीचे है। पानी की निकासी नियंत्रित तरीके से की गई है। इसका असर मुख्य रूप से होशियारपुर और रूपनगर जिलों में दिखेगा, जबकि गुरदासपुर, अमृतसर, कपूरथला और तरनतारन में भी हल्का असर संभव है।
होशियारपुर की डीसी आशिका जैन ने बताया कि यह नियमित मानसूनी प्रक्रिया है और जिले में कोई आपात स्थिति नहीं है। प्रशासन सतर्क है और संभावित प्रभावित गांवों पर निगरानी रखी जा रही है।