Sanjha Punjab Tv: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आई है। मशहूर कॉमेडियन और पंजाबी सिनेमा के दिग्गज एक्टर जसविंदर भल्ला का 65 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने शुक्रवार सुबह मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली।
बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की खबर से पूरी इंडस्ट्री और फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है। स्टार्स और प्रशंसक सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। जसविंदर भल्ला का अंतिम संस्कार शनिवार को किया जाएगा।