लुधियाना में इन्फ्लुएंसर कार्तिक बग्गन की शनिवार देर रात सुंदर नगर चौक के पास बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। उसके साथ मौजूद उसके दोस्त को भी गोली लगी, लेकिन वह बच गया, जबकि कार्तिक की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि कार्तिक और उसका दोस्त चौक के पास स्कूटर पर थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने पीछे से गोलियां चला दीं। कार्तिक को चार गोलियां लगीं, जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि उसके दोस्त के एक गोली लगी।
कुछ साल पहले भी कार्तिक पर फायरिंग हुई थी, लेकिन वह उस हमले में बच गया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।