Sanjha Punjab TV: कनाडा में भारतीय मूल के कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग को आतंकी संगठन घोषित करने की मांग तेज हो गई है। ब्रिटिश कोलंबिया के प्रीमियर डेविड एबी और अल्बर्टा की प्रीमियर डेनियल स्मिथ समेत कई नेताओं का कहना है कि इससे पुलिस को अतिरिक्त शक्तियां मिलेंगी, जिससे गैंग की फंडिंग रोकने, संपत्ति जब्त करने और अंतरराष्ट्रीय सहयोग से गिरफ्तारी में मदद मिलेगी।

मांग उस समय जोर पकड़ गई जब कॉमेडियन कपिल शर्मा के ब्रिटिश कोलंबिया स्थित रेस्टोरेंट पर दो बार फायरिंग और ब्रैम्पटन के व्यापारी हरजीत सिंह ढड्डा की हत्या में इस गैंग का नाम सामने आया। पुलिस के मुताबिक, हाल के महीनों में कनाडा में हुई कई हत्याओं और फिरौती के मामलों में यह गिरोह सक्रिय है। कनाडा की अपराध नियंत्रण मंत्री रूबी सहोता ने कहा कि मानदंड पूरे होने पर गैंग को आतंकी संगठन घोषित करने में देर नहीं होगी।