Sanjha Punjab TV: बॉलीवुड में भारी विरोध के बाद दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का पहला टीजर बनकर तैयार हो गया है। खास बात है कि इस टीजर को सेंसर बोर्ड (CBFC) ने U/A सर्टिफिकेट देते हुए अनुमति भी दे दी है। 1997 की ब्लॉकबस्टर ‘बॉर्डर’ के इस सीक्वल का पहला टीजर 15 अगस्त को आने वाला है।
मिली जानकारी के अनुसार इस फिल्म का पहला टीजर 1 मिनट 10 सेकेंड लंबा होगा। फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मेकर्स ने तय किया है कि टीजर को 15 अगस्त के दिन ही रिलीज किया जाएगा, ताकि फिल्म के देशभक्ति वाले जोश और भारत–पाकिस्तान के बैकग्राउंड को सही समय पर दर्शकों तक पहुंचाया जा सके।
यह टीजर रितिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वार 2’ के साथ सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा। साथ ही देशभर के मल्टीप्लेक्स में इसे बाकी फिल्मों के साथ भी जोड़ा जाएगा। टीजर में फिल्म की रिलीज डेट अगले साल 26 जनवरी से पहले शुक्रवार 23 जनवरी 2026 की रखी गई है।